जिला मुख्यालय पर पीईटी यानि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दूसरे दिन दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई। शामली में पीईटी परीक्षा में 26784 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 8320 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उधर डीएम, एसपी व एडीएम ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उधर लखनऊ से आए परीक्षा प्रेक्षक ने भी केन्द्रों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए।

रविवार को दूसरे दिन पीईटी की परीक्षा जिलेभर में बनाए गए 13 केन्द्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत 6696 परीक्षार्थियों में से 4607 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2089 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर बाद तीन बजे से सांय 5 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा में पंजीकृत 6696 परीक्षार्थियों में से 4674 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2022 परीक्षर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की केन्द्र पर जाने से पहले तलाशी ली गई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया था। परीक्षा केन्द्रों पर बिना प्रवेशपत्र के एंट्री नहीं दी गई। इसके अलावा मोबाईल फोन, डिजीटल वाॅच या कोई इलेक्ट्रोनिक वस्तु पूरी तरह से प्रतिबंधित रही। केन्द्रों के बाहर एक क्लॉक रूप में भी बनाया गया, जहां परीक्षार्थियों ने अपना सामान रखा। उधर डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक, एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी ओपी सिंह परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे । डीएम ने परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। गत दिवस पकड़े गए पांच मुन्ना भाई सॉल्वरों के मद्देनजर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी रही।