चौसाना। बिडौली चौसाना मार्ग पर खोड़समा गांव के निकट गंगोह निवासी कार सवार पांच लोग सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से हादसे में घायल हो गए। कार सवार लोग करनाल स्थित अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन कराने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।
गंगोह थाना क्षेत्र के गांव तरडक निवासी जगत सिंह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ रविवार सुबह हरियाणा के करनाल में आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए जा रहे थे। जैसे ही चौसाना क्षेत्र के खोड़समा गांव के निकट पहुंचेए तो सामने से आ रही ट्रैक्टर.ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दीए जिसके बाद कार सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जगत सिंहए अनिलए खिजले सिंह व दो अन्य शामिल हैं।

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दीए लेकिन आरोप है कि पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीए जबकि चौसाना से खोड़समा की दूरी चार किमी है। इसके बाद ग्रामीणों अपने वाहनों से पीड़ितों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी का कहना है कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। हम लोग मौके पर पहुंचे थे और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लियाए जबकि चालक फरार हो गया था। पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिलीए जिस कारण अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।