शामली। क्षेत्र के गांव मादलपुर निवासी एक महिला ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि पीड़िता की पुत्री कुछ दिनों पूर्व गांव में ही नल से पानी लेने गई थी इस बीच गांव के ही आरोपी युवक ने उसे अपने घर में खींच लिया तथा पीड़िता के साथ जबरन दुराचार किया। मामले में पीड़िता ने थानाभवन थाने में तहरीर दी थी। परंतु कार्यवाही ना होते देख पीड़िता ने शामली कप्तान से करवाई के लिए गुहार लगाई। सोमवार को कप्तान के आदेश पर थानाभवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ देर शाम पोस्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।