शामली। निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा ने जिले के तीन नगर पालिकाओं एवं सात नगर पंचायतों में संयोजक एवं प्रभारियों की तैनाती कर दी है। उधर भाजपा से चेयरमैन पद के लिए अभी तक 67 दावेदारों ने दावेदारी ठोकी है। भाजपा ने 19 व 20 अक्तूबर को सभी निकार्यों के वार्डों की बैठक बुलाई है, जिसमें बूथ लेवल से लेकर प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन होनी है। भाजपा चेयरमैन और पार्षद पद पर सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी की हुई है।

नगर निकाय चुनाव दिसंबर माह में कराने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर बीएलओ स्तर पर नए मतदाताओं नाम सूची में शामिल करने का काम किया जा रहा है वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर से भाजपा चुनाव की तैयारी में सबसे आगे हैं। भाजपा के जिला प्रभारी अजय शर्मा एवं भाजपा के जिला महामंत्री पंकज राणा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी नगर निकायों के लिए संयोजक एवं प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। सभी निकायों में बैठक अंतिम चरण में है। 19 व 20 अक्तूबर को वार्डों की बैठक होनी है।

नगर निकाय संयोजक प्रभारी

कांधला सतवीर वर्मा इन्द्रपाल बजरंगी

कैराना अनिल चौहान करूणेशनंदन गर्ग

एलम सुबोध भारतीय रवि गोयल

जलालाबाद मुकेश शास्त्री रामजीलाल कश्यप

ऊन उमेश भार्गव नीरज उपाध्याय

थानाभवन सतीश तायल वरुण मलिक

गढ़ीपुख्ता राजीव तोमर विनीत बालियान

बनत राकेश शर्मा अरविंद कुमार

झिंझाना राहुल गुप्ता राहुल जैन