कंडेला गांव में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चार गांवों के किसानों ने पंचायत की। उन्होंने शामली गन्ना मिल का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव कंडेला में स्थित चौपाल परिसर में कंडेला, शेखूपुरा, हिंगोखेड़ी व जगनपुर गांव के किसानों की पंचायत हुई। इस दौरान किसानों ने शामली गन्ना मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नहीं किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान 14 दिनों में होना चाहिए था, लेकिन लंबे समय से किसानों का संपूर्ण भुगतान नहीं हो रहा है, जिस कारण किसानों के सामने भारी परेशानियां खड़ी हो गई है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेती के खर्चे आदि को लेकर किसान चिंतित हैं। पंचायत में शामली मिल का बहिष्कार कर गन्ना सप्लाई नहीं करने का ऐलान किया गया। कंडेला के पूर्व प्रधान रामबीर सिंह चौहान ने बताया कि शामली गन्ना मिल ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, इसलिए मिल के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। अध्यक्षता सुरेंद्र मुखिया जगनपुर व संचालन कनक सिंह हिंगोखेड़ी ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधान राकेश कुमार, मदन सिंह, विलियम चौहान, बबलू, अमित, मदन, सुरेंद्र, श्यामा आदि मौजूद रहे।