डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर एसडीएम सदर विशु राजा ने मंगलवार को राजस्व एवं चकबंदी टीम के साथ कस्बा जलालाबाद में मौका मुआयना कर सरकारी जमीन खसरा…
डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर एसडीएम सदर विशु राजा ने मंगलवार को राजस्व एवं चकबंदी टीम के साथ कस्बा जलालाबाद में मौका मुआयना कर सरकारी जमीन खसरा नंबर-3229(नोय्यत कब्रिस्तान) तथा खसरा नंबर-3228(नोय्यत गोहरा) तथा बाग भूमि का चिन्हिकरण कराकर कब्जा मुक्त कराया। पैमाइश के दौरान 500 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा हटवाया गया तथा लाल झंडी लगवाकर सरकारी जमीन को कब्जे में लिया गया। एसडीएम ने बताया कि यह प्रक्रिया अनवरत से जारी रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार प्रशांत अवस्थी,सीओ चकबंदी हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।