शामली। शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में दो किसानों के गन्ने की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दोनों किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए मुआवजे की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी फैजुल रहमान और कृष्णपाल के खेत बराबर-बराबर है। मंगलवार को दोनों किसानों के गन्ने की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई।

सूचना पर गांव के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों किसानों का लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से शिकायत करते हुए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।