शामली। सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर जानलेवा हादसे की वजह बन रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली बस स्टैंड पर ब्रेकर पर उछलकर बाइक गिर गई और हादसे में बाइक सवार महिला ऋतु (50) की मौत हो गई। हादसे में उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।

महिला ऋतु थाना गढ़ीपुख्ता के गांव पेलखा निवासी सुनील की पत्नी थी। वह अपने पुत्र आकाश के साथ कांधला में अपनी रिश्तेदारी में आई थी। शुक्रवार को बेटे के साथ बाइक से अपने गांव लौट रही थी। जैसे ही ये कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर बाइक उछली तो आकाश बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और बाइक पलट गई। पुलिस ने दोनों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ऋतु को मृत घोषित कर दिया। आकाश की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि ब्रेकर से उतरते समय युवक की बाइक असंतुलित होकर पलट गई थी, जिसमें महिला की मौत हो गई है।