शामली क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर निवासी मिठाई विक्रेता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उधार के पैसे मांगने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर निवासी जाबिर ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि जब वह अपनी मिठाई की दुकान पर बैठा था तभी गांव का ही एक व्यक्ति दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंचा। आरोप है कि जाबिर ने आरोपी से अपने पिछले बकाया 416 रुपये देने को कहा। जिस पर आरोपी ने जाबिर के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपी व उसके परिजनों ने जाबिर को पीटकर घायल कर दिया। घायल दुकानदार को लेकर परिजन शिकायत पत्र लेकर थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों में एक आरोपी पहले भी गांव में ही एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में जेल जा चुका है। जिसके चलते परिजनों में खौफ का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर आई है। मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वालों के विरुद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।