शामली। जिले की थानाभवन चीनी मिल पिछले 24 घंटे में 31 हजार गन्ने की पेराई कर पाई है। अपर दोआब शामली चीनी मिल सोमवार को चालू होने के बाद रात में बंद रही। मंगलवार को दोपहर बाद चालू हो पाई। पिछले 24 घंटे में 17 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर पाई है।

शामली चीनी मिल का पेराई पूजन गत 28 अक्तूबर को हुआ था। गत 31 अक्तूबर को गन्ना इकट्ठा करके चीनी मिल को चालू किया गया। सोमवार दोपहर बाद मिल चालू होने के बाद तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। मंगलवार को दोपहर बाद मिल को चालू कर किया गया। चीनी मिल पूरे दिन में 17 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर पाई है। शामली चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक सुशील खोखर ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद चीनी मिल चालू हो पाई। 75 हजार क्विंटल पेराई क्षमता वाली शामली चीनी मिल मात्र 17 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर पाई है। दूसरी ओर थाना भवन सोमवार की रात 9 बजे चलकर मंगलवार शाम तक 31 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है।