शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के जंगल में स्थित सात नलकूपों से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोर नलकूप में रखी खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा भी ले गए। किसानों ने चोरी की घटना को लेकर रोष जताया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका निवासी बिल्लू ने मंगलवार को पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसके खेत गांव बलवा के क्षेत्र में आते हैं। सोमवार रात को उस समेत सात किसानों के नलकूप से चोरों ने सेंध लगाकर स्टार्टर, केबिल व अन्य तार समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। बिल्लू ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही 15 हजार रुपये कीमत की कीटनाशक दवा खेत में डालने के लिए लाया था, जिसे उसने नलकूप के कमरे में रखा था, चोर उसे भी चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने गांव बलवा निवासी कामिल, शहजाद व सिन्ना, गांव सिंभालका निवासी जोगराज, सचिन, पिंटू के नलकूप पर भी सामान चोरी कर लिया। किसानों ने सभी नलकूपों से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होना बताया है। पीड़ित किसानों ने कोतवाली पहुंचकर नलकूपों पर हुई चोरी की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।