शामली। ऊपर वाले की महिमा अपरंपार है। कैराना कस्बा निवासी ढाई फीट के अजीम मंसूरी को निकाह के लाले पड़े हुए थे। वह कभी पुलिस तो कभी नेताओं से गुहार लगाते थे कि निकाह करा दें। अब उनका निकाह हो गया है। खास बात यह है कि अजीम मंसूरी कक्षा दो में लगातार बारह साल तक पढ़े हैं। दूसरी ओर उनकी पत्नी बुशरा बीकाम अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं।
नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी तीस वर्षीय अजीम मंसूरी वर्षों से अपने निकाह को लेकर नेताओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से फरियाद करते चले आ रहे थे। जिसके चलते वह खूब सुर्खियों में रहे। ऊपर वाले ने भी उनकी फरियाद सुनी और गत बुधवार को हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3.2 फीट कद की बुशरा के साथ उनका निकाह हुआ।
अजीम मंसूरी ने कैराना के गोशाला मार्ग पर स्थित आरआर कान्वेंट स्कूल में कक्षा दो तक पढ़ाई हासिल की, लेकिन लगातार 12 साल तक फेल होने के कारण कक्षा 2 में ही पढ़ाई करते रहे। उनकी पत्नी बुशरा बीकाम फाइनल की पढ़ाई कर रही हैं। अजीम ने बताया कि उनकी पत्नी अभी अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहती हैं। उनका परिवार उनकी यह ख्वाहिश पूरी करेगा।
हापुड़ से निकाह कर पत्नी को साथ लेकर अजीम ने बुधवार रात्रि 11:45 बजे कैराना में प्रवेश किया। मोहल्ला आलकला में स्थित दादा हाजी सलीम व चाचा नौशाद और निसार के मकान पर अपनी दुल्हन के साथ अजीम पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। दादा सलीम ने शगुन के तौर पर उन्हें 1100 रुपये लिफाफे में रखकर दिए।
अजीम का निकाह आगामी सात नवंबर को तय किया गया था, लेकिन निकाह की खबर अधिक वायरल होने के कारण स्वजन के पास दूर दूर से बहुत अधिक परिचितों के निकाह में शामिल होने के फोन आ रहे थे। लड़की पक्ष पर अधिक बोझ न हो, इसलिए चुपचाप निकाह बुधवार को करने का फ़ैसला लिया गया था।
कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे अजीम मंसूरी का छोटा कद होने की वजह से निकाह नहीं हो पा रहा था। निकाह कराने की गुहार लगाने के लिए वह पिछले साल शामली के थाने भी पहंच गए थे। उनका यह वीडियो पिछले वर्ष खूब वायरल हुआ था। वह स्वयं मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल करते रहते थे।