शामली. शामली के गांव बिनड़ा में दर्जनों लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अपनी नींद से जागा है। शुक्रवार को कैराना तहसील पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक में एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर कीटाणुनाशक छिड़काव कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने डेंगू, मलेरिया व टायफाइड बुखार समेत तमाम बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। राशन कार्डों के भौतिक सत्यापन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर फॉगिंग कराए जाने को कहा।
शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम शिवप्रकाश यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मौसम परिवर्तन होने के साथ ही लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आई है। जिस कारण वह बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में बीमारियों की रोकथाम के प्रभावी उपायों पर गम्भीरता से कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बैठक में मौजूद कैराना व कांधला सीएचसी प्रभारियों को नगर व देहात क्षेत्र में टीम भेजकर डेंगू, मलेरिया व टायफाइड के संदिग्ध मरीजों की जांच कराने को कहा। साथ ही उपरोक्त बीमारियों की पुष्टि होने पर शिविर आयोजित करके चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा। एसडीएम ने कैराना व कांधला ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर फॉगिंग कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राशन कार्डों के भौतिक सत्यापन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की। बैठक में सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा, बीडीओ कैराना जीतेन्द्र मिश्रा, बीडीओ कांधला सुनील कुमार और सीएचसी प्रभारी कैराना शैलेन्द्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।