चित्रकूट जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में गैंगस्टर के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अगली तिथि 16 नवंबर लगाई गई है।
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की गैंगस्टर के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई की तिथि थी, लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी, जिस कारण हाईकोर्ट का उनकी जमानत पर कोई फैसला नहीं आ सका। हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई की अगली तिथि 16 नवंबर नियत की गई है। ज्ञात रहे कि फरवरी 2021 में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जनवरी 2022 में विधायक को मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया था। जहां से उन्हें चित्रकूट जेल भेज दिया गया था तब से नाहिद हसन इसी जेल में बंद हैं।