शामली, झिंझाना। जिला कृषि अधिकारी ने किसान की शिकायत पर कस्बे की पेस्टिसाइड की दुकान पर छापा मारा। गोदाम खुलवाकर डीएपी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। जांच पूरी होने तक खाद के स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी। जांच के दौरान प्रतिबंधित दवाई भी मिली। किसानों ने हंगामा किया। कहा कि जांच ठीक से न की गई तो किसान यूनियन धरना-प्रदर्शन करेगी।
गांव सिकंदरपुर निवासी किसान परमिंद्र ने सम्राट सिनेमा रोड स्थित बंसल पेस्टीसाइड से खाद खरीदी थी। किसान को खाद के नकली होने का शक हुआ तो उसने जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव से शिकायत की। जिस पर कृषि अधिकारी बृहस्पतिवार की शाम अपनी टीम के साथ पेस्टीसाइड की दुकान पर पहुंचे। छापे के दौरान किसानों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों से मांग की कि नकली खाद की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसमें कोई ढिलाई हुई तो किसान यूनियन धरना-प्रदर्शन करेगी। आरोप लगाया कि किसानों का आरोप था कि कस्बे में एक वर्ष पहले ऊन रोड स्थित अर्पित संगल पेस्टिसाइड की दुकान पर छापा मारा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कृषि अधिकारी ने खाद के नमूने लिए बाद में किसानों ने गोदाम को भी चेक करने को कहा। जिस पर गोदाम की चाबी न मिलने पर कृषि अधिकारी काफी देर तक गोदाम के खुलने का इंतजार में खड़े रहे। गोदाम खुलने पर स्टॉक आदि चेक किया गया। छानबीन के बाद कृषि अधिकारियों ने जांच होने तक स्टॉक की बिक्री पर रोक रोक लगा दी है। जांच के दौरान प्रतिबंधित दवाई भी मिली।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि सिकंदरपुर निवासी किसान की शिकायत पर जांच की गई है। खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हंगामा कर रहे किसानों में सहेंद्र, विक्की ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, गौरव, ब्रजवीर, जितेंद्र, सहदेव, रवि आदि मौजूद रहे।