शामली। जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार भैंसवाल के ग्रामीणों के साथ डीएम जसजीत कौर से मिले। ज्ञापन देकर भैंसवाल रजबहे के पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर से मिले। डीएम जसजीत कौर को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि भैंसवाल रजबहे का पुल काफी समय क्षतिग्रस्त है। रजबहे का पुल निर्माण के लिए पिछले एक साल से जिला पंचायत और किसान दिवस में मुद्दा उठा चुके हैं। जिला पंचायत की बैठक में ब्लॉक और जिला पंचायत से भैसवाल रजबहे का पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन चीनी मिलों का गन्ना पेराई सीजन शुरू हो चुका है। गांव से पुल से होकर ट्रैक्टर ट्राली गुजरने से दुघर्टना होने की आशंका है। जल्द ही पुल का निर्माण कराया जाए।