शामली, कांधला। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक से नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति जनपद मथुरा के धनगांव में रहकर कार्य कर रहा था। इसी बीच धनगांव निवासी सुरेश चंद्र की मुलाकात आरोपी से हुई। आरोप है कि खुर्शीद ने सुरेश चंद्र को नेवी में नौकरी लगाने का झांसा दे दिया। नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने सुरेश चंद्र से दो लाख रुपये ठग लिए। कई माह तक भी पीड़ित की नौकरी न लगने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। वह अपने परिजनों के साथ बुधवार को कांधला कस्बे में पहुंचा और आरोपी की तलाश शुरू की। आरोप है कि आरोपी ने अपने परिवार के लोगों साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी और मौके से भगा दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।