शामली, कैराना। बस की साइड लगने से स्कूटी सवार महिला चिकित्सक घायल हो गई। घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दें दी गई।
कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी शामली से प्रतिदिन स्कूटी पर सवार होकर सीएचसी आती हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे महिला चिकित्सक अपनी स्कूटी पर सवार होकर कैराना की ओर आ रही थी। तभी शामली बाईपास ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने स्कूटी में साइड मार दी। बस की साइड लगने के बाद महिला चिकित्सक स्कूटी सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
डॉ. मीनाक्षी प्रतिदिन अपनी स्कूटी पर सवार होकर कैराना आती हैं। हादसे होने के दौरान चिकित्सक द्वारा अपने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था। जिस कारण उसकी जान बच गई।