शामली। महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपये कीमत के जेवर, नकदी साफ कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के कांबोज गली निवासी 60 वर्षीय शारदा मोहल्ला दयानंद नगर में डाक्टर के यहां से दवा लेकर लौट रही थीं। अजंता चौक पर उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उसने बताया कि टायर मार्केट में उसका आई क्लीनिक है, जहां वह अपनी आंखों की जांच करा सकती हैं। बातचीत के दौरान उक्त व्यक्ति ने नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला के सोने के कुंडल, सोने की चेन, अंगूठी, पर्स में रखे 1500 रुपये साफ कर दिए। काफी देर बाद होश आने पर वह घर पहुंचीं और स्वजन को बताया।
पीड़िता के पति राकेश ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। थाना प्रभारी नेमचंद सिंह ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को तलाशा जा रहा है। गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी सुरेश बाला को भी अजंता चौक पर अज्ञात व्यक्ति ने नशा सुंघाकर उनके सोने के कुंडल छीन लिए थे।