कॉलेज की छुट्टी होने से पूर्व ही दीवार फांदकर घर जा रहे छात्रों ने वीडियो बनाने वाले छात्र की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने एक आरोपी छात्र का शांति भंग में चालान कर दिया है।
शामली जनपद में गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेड़ी के मजरा पटड़ा निवासी मोनू जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में कक्षा-11 का छात्र है। बताया गया कि शुक्रवार को कॉलेज की छुट्टी होने से पूर्व ही कुछ छात्र कॉलेज की दीवार फांद रहे थे। मोनू ने उनका वीडियो बना लिया। इस पर छात्रों ने कॉलेज की छुट्टी होने के बाद मोनू को घेर लिया और बेल्ट से हमला कर दिया। जिसमें मोनू घायल हो गया। शोर होने पर अन्य छात्र व शिक्षक पहुंचे तो हमलावर छात्र वहां से फरार हो गए।
वहीं सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर आ गए और मोनू को लेकर गढ़ीपुख्ता थाने पहुंचे। पीड़ित छात्र ने आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी शुभम निवासी जंधेड़ी को गिरफ्तार करते हुए उसका शांति भंग में चालान कर दिया। बताया जाता है कि मोनू के साथ मारपीट करने वाले अन्य छात्र नाबालिग हैं, जिनके परिजनों को पुलिस ने कड़ी हिदायत दी है।
कैराना थाना क्षेत्र के गांव पावटी कलां निवासी कौसर गढ़ीपुख्ता थाने में गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। शनिवार को गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कौशर अपने घर में ही मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने पावटी कलां पहुंचकर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।