शामली। तीनों तहसीलों में आई 123 शिकायतें, सिर्फ 14 का हुआ निस्तारण तीनों तहसीलों में आई 123 शिकायतें, सिर्फ 14 का हुआ निस्तारण
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में तीनों तहसीलों में 123 शिकायतें दर्ज की गई, इनमें से सिर्फ 14 शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया है।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 40 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई , जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। रेलपार की महिलाओं ने शामली शुगर मिल से उड़ने वाली छाई की शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस विभाग की कई शिकायतें आई। एसपी अभिषेक ने सीओ सहित थानाप्रभारियों को सप्ताह के अंदर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को एक सप्ताह में दर्ज की गई शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम विशु राजा, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, उपायुक्त स्वत: रोजगार शलैन व्यास आदि मौजूद रहे। कैराना में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। ऊन में एसडीएम निकिता शर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कुल 41 शिकायतें आई,इनमें से चार का निस्तारण मौके पर ही किया गया।