शामली। कैराना थाना क्षेत्र के मंडावर खनन माफियाओं के दिन पर दिन हौसले बुलन्द होते जा रहे है। जिसमें अवैध खनन करने वाले माफिया बिना किसी डर के खनन कर रहे हैं। एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर यमुना की जलधारा में प्रतिबंधित पोकलेन मशीनों से दिन रात वैध पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से रेत खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन माफिया रात में सक्रिय हो जाते हैं और रात भर खनन करते हैं। खनन माफिया धरती का सीना चीरने का काम कर रहे हैं। खनन विभाग की निष्क्रियता के चलते अधिकारी जान कर भी अनजान बने है।