शामली। घटतौली व गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने सुबह करीब छह बजे मिल पर पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे गन्ना अधिकारियों और गन्ना समिति के चेयरमैन के सामने मिल कांटों की जांच की गई। मिल अधिकारियों द्वारा घटतौली पाए जाने पर तौल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लगभग तीन घंटे बाद मिल चालू किया गया।

थानाभवन बजाज शुगर मिल पर बुधवार सुबह छह बजे हरड़ निवासी कुछ किसान अपनी गन्ने से लदी बुग्गी लेकर मिल पर पहुंचे। किसानों ने तौल कांटे मैं फर्क बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते किसानों ने मिल चैन में गन्ना डालने से कर्मचारियों को रोक दिया। जिससे मिल बंद हो गया। हंगामे की सूचना पर मिल गन्ना जीएम अभिषेक श्रीवास्तव मिल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। गन्ना समिति के चेयरमैन अशोक चौधरी भी मौके पर पहुंचे जहां पर किसानों की शिकायत पर कांटों की जांच की गई। किसान के बताए गए वजन के अनुरूप मिल के कांटे के तौल में पांच किग्रा से 10 किग्रा का फर्क मिला। जिसके बाद मिल अधिकारियों द्वारा गन्ना किसानों को आश्वासन दिया गया कि अगर कांटों में तोल में फर्क मिला तो तौल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गन्ना समिति चेयरमैन अशोक चौधरी ने कहा कि दोबारा शिकायत मिलने पर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। जिस पर मिल गन्ना जीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मिल आज ही करीब 11.71 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। मिल पर अभी 135 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। मिल अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए। इस बीच लगभग छह बजे से बंद मिल में करीब नौ बजे पेराई शुरू की गई।