शामली। रेलपार की शिव विहार कॉलोनी की महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उसके बाद एसडीएम के साथ चीनी मिल पहुंची। चीनी मिल जीएम ने दो दिसंबर तक छाई का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

तहसील में प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने कहा कि छाई के कारण उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिल से निकल रही काली छाई के कारण बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा असर पड़ रहा है। उनकी आंखों में दिक्कत तो हो ही रही है, साथ ही सांस की बीमारी फैल रही है। वह छतों पर कपड़े भी नहीं सुखा सकते हैं। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वह एसडीएम के साथ चीनी मिल पहुंची। वहां चीनी मिल के जीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग की। निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जीएम ने उनको दो दिसंबर तक निस्तारण करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि यदि दो दिसंबर तक निस्तारण नहीं हुआ तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इस दौरान संजू पुंडीर, पवन लता, बबली, रेखा, ऊषा, मुन्नी, सावित्री आदि मौजूद रही।