शामली, कांधला। थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी युवक को रुपये देकर शादी करना महंगा पड़ गया। युवक की पत्नी शादी के दस दिन बाद जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी बबलू ने बुधवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि 20 नवंबर को गांव किवाना निवासी दंपती समेत तीन लोग उसके पास आए और उसकी शादी करने की बात कही। बबलू का आरोप है कि महिला और दोनों लोगों ने शादी करने के नाम पर उससे 80 हजार रुपये लिए। गांव के ही मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ युवक की शादी महिला से करा दी गई थी। आरोप है कि शादी के दस दिन बाद उसकी पत्नी गांव किवाना निवासी व्यक्ति के साथ घर में रखा कीमती सामान और जेवरात लेकर फरार हो गई। बबलू ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।