शामली। गांव किरोड़ी में जल जीवन मिशन योजना के तहत 273.74 लाख की लागत से बिछाई जा रही पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने के बावजूद ग्रामीणों को स्वच्छ पीने का पानी तक की सुविधा तक नहीं मिल सकी है। इसका कारण है कि वहां ठेकेदार ने बोरिंग का कार्य अधूरा छोड़ दिया है। साथ ही वहां टंकी बनाने के लिए कार्य तक शुरू नहीं किया है। इतना ही नहीं जो खड़ंजा उखाड़े गए थे, उनको ठीक तक नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
किरोड़ी गांव में जल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत दो करोड़ 73 लाख 74 हजार रुपये की लागत से टंकी व लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। ताकि ग्रामीणों को हैंडपंप के पानी पर निर्भर न होना पड़े और उनके घरों तक टंकी की लाइन बिछाकर पानी की सुविधा दी जा सके, लेकिन किरोड़ी गांव में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। पांच माह पहले गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, मगर बोरिंग का कार्य अभी तक पूरा तक नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि बोरिंग के कार्य को पांच माह से अधूरा छोड़कर ठेकेदार व उसके कर्मचारी लापता हैं। जिस स्थान पर बोरिंग किया गया था, वहां पानी टंकी का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इससे लगता है कि अभी इस कार्य में अधिक समय लग सकता है और ऐसे में अभी तक ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलने की उम्मीद नहीं है। उन्हें अभी पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

किरोड़ी गांव में कश्यप बस्ती के खड़ंजा उखाड़ दिए गए हैं और इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को रात में अधिक परेशानी होती है। वहां अंधेरा होने के कारण ठोकर लगकर ग्रामीण चोटिल हो चुके हैं।

जगमेहर ने बताया कि उनको टंकी का पानी बिछाने का आश्वासन देकर लाइन बिछाई गई थी, लेकिन आज तक उनको पानी की सुविधा नहीं मिल सकी है। इससे काफी दिक्कत हो रही है।

अशोक का कहना है कि पांच माह से पानी का इंतजार किया जा रहा है। उनके घर के पास कनेक्शन देने के लिए पाइप लाइन निकाल दिए गए। ठेकेदार अब इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

चतरपाल ने कहा कि ठेकेदार ने खड़ंजा उखाड़ दिया है और उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे यहां ठोकरें लगने से काफी दिक्कत हो रही है।

संतोष ने कहा कि खडंजा उखड़ने से यहां पानी भर रहा है, जो नींव के अंदर जा रहा है। यहां पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

सीमा ने कहा खडंजा उखड़ने से उनके मकानों में दरारें तक आ गई है। ठेकेदार तो लाइन बिछाकर खडंजा उखाड़कर चला गया है। अब दिक्कत उन्हें उठानी पड़ रही है।

अभी किरोड़ी के मजरे में कार्य चल रहा है और वहां बोरिंग में दिक्कत आने के कारण कार्य रोक दिया गया है। जल्द ही कार्य को पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को आदेश दिए जा रहे हैं। बोरिंग ठीक कराने के बाद टंकी का निर्माण कराकर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी दिया जाएगा। – शमीम जेई जल निगम