शामली। बार एसोसिएशन की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी के गठन के लिए एल्डर कमेटी ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 21 दिसंबर को बार एसोसिएशन के 301 मतदाता नई कार्यकारिणी के गठन के लिए बार भवन में मतदान करेंगे।
बार एसोसिएशन की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी के गठन के लिए एल्डर कमेटी के सदस्य ईशपाल सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार जैन, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, मुख्तार हुसैन व रियासत अली ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। जिसके अनुसार बार एसोसिएशन के 301 अधिवक्ता 21 दिसंबर को मतदान करेंगे। इससे पहले 15 व 16 दिसंबर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बार भवन में नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और जमा कराए जाएंगे। 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ति दर्ज की जाएगी। 17 दिसंबर को ही एक बजे से शाम चार बजे तक नाम वापसी होगी। 21 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बार भवन में मतदान होगा। मतदान पूरा होने के बाद मतगणना और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।