शामली में कट रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ शुक्रवार को किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि हरे भरे बागों की कटाई कर उनमें अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। इन पर कार्रवाई की जाए।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि आज जिलाधिकारी जसजीत कौर को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि जनपद में चारों ओर हरे भरे बागों को काटकर अवैध कॉलोनियों बनाई जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में पर्यावरण की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

शामली शुगर मिल में आए दिन आने वाली तकनीकी खराबी से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों को गेहूं की बुआई करने में भी परेशानी हो रही है। इससे आगामी समय में अनाज का संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में सड़कों की हालत बद से बदतर हो चली है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जनपद में कुछ फैक्ट्रियों द्वारा दूषित जल जमीन में छोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। आवरा पशु किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। किसान यूनियन द्वारा उक्त सभी समस्याओं के निदान की मांग जिलाधिकारी से की गई है।