कैराना। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद शामली की कैराना नगर पालिका व ऊन नगर पंचायत को अमृत 2.0 योजना के तहत चुना गया है। जिसके अंर्तगत 2023 में हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने की योजना है। इसके लिए कैराना में सर्वे शुरू हो गया है।
नगर पालिका के सीमा विस्तार के बाद नगर में बाहरी बस्तियां शामिल हो गई है। लेकिन इन बस्तियों में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है। इसके अलावा आज भी काफी घरों में पानी की टंकी की पाइप लाइन नहीं है। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की चलाई जा रही अमृत 2.0 योजना में जनपद शामली की कैराना नगर पालिका व ऊन नगर पंचायत को चुना गया है। इसके तहत हर घर में पेयजल के लिए पाइप लाइन पहुंचाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
जल निगम शहरी मुजफ्फरनगर के जेई नंद कुमार पाल ने बताया कि योजना के अंतर्गत कैराना में 7 सदस्य टीम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। 22 दिसंबर तक सर्वे कार्य पूरा करने के बाद 31 दिसंबर तक जल निगम डीपीआर बनाकर शासन को भेजेगा। जिसके बाद शासन द्वारा बजट जारी किया जाएगा। बजट आने के बाद कैराना की हर गली मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। हर घर में पानी की टंकी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।