शामली। टिटौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय और टपराना के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय का डीएम व बीएसए ने निरीक्षण किया। डीएम ने सभी छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे। विद्यालय में शौचालय न मिलने पर नाराजगी जताते हुए जल्द ही निर्माण कराने के आदेश दिए। टपराना में दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटने और बच्चों को समय से मिड-डे मिल देने के निर्देश दिए।

डीएम जसजीत कौर व बीएसए राहुल मिश्र ने उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटौली का निरीक्षण किया और एमडीएम रसोईघर में रखे मसाले, बर्तन व अन्य साम्रगी चैक की। डीएम ने स्मार्ट क्लास एवं विद्यालय की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया। डीएम ने बच्चों को गणित, पर्यावरण आदि विषय पढ़ाकर उनसे संवाद किया। ऐसे छात्र-छात्राओं को जो विद्यालय में यूनिफार्म, जूते-मौजे पहने हुए नहीं मिले उनको नियमित रूप से स्कूल में यूनिफार्म जूते-मौजे पहनकर स्कूल में आने के लिए कहा गया। डीएम ने विद्यालय में शौचालय न होने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित बीडीओ को जल्द ही शौचालय बनाने के आदेश दिए।

उसके बाद उन्होंने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय टपराना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए, जिनका प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन एक दिन का मानदेय काटा गया। डीएम ने मिड डे मील भी चेक किया। उन्होंने बालिकाओं को पौष्टिक आहार जैसे गुड़, चना आदि खाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विश्वास कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ऊन मौजूद रहे।