शामली। लोक निर्माण विभाग लखनऊ के मुख्य अभियंता ने जिले के राज्य मार्गों का निरीक्षण करके सड़कों के पेचवर्क की गुणवत्ता का जायजा लिया। दूूसरी ओर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने मेरठ-करनाल हाईवे के किरोड़ी अंडरपास के पास गोहरनी-शामली में रेलवे लाइन में प्रस्तावित फ्लाईओवर अंडरपास का निरीक्षण किया।

बुधवार का एडीएम संतोष कुमार सिंह ने मेरठ-करनाल बाईपास की जद में शामली-गोहरनी रेलवे लाइन पर प्रस्तावित रेलवे फ्लाईओवर का निरीक्षण करके प्रगति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद शामली और गोहरनी गांव के किसानों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह के समक्ष खेतों के रास्तों में अंडरपास दिए जाने की मांग उठाई। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए सर्विस लेन बनाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने हाईवे के निर्माण एजेंसी के अभियंता केपी सिंह को पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने को कहा। एडीएम ने कहा कि एनएचएआई के कार्य में अनावश्यक बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के लखनऊ के मुख्य अभियंता ने शामली जिले में नकुड़, गंगोह, थानाभवन मार्ग और कैराना-कांधला, बुढ़ाना और खतौली राज्य मार्ग के पेचवर्क का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सनत गुप्त ऋषि ने बताया कि जिले के दोनों राज्य मार्ग कैराना-खतौली मार्ग 19 किमी, नकुड़-गंगोह- थानाभवन मार्ग सात किमी शामिल है।