शामली। 3 दिन से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

दरअसल मामला थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी का है। जहां निवासी नाजिम का शव थानाभवन क्षेत्र के गांव फुसगढ़ के जंगल में गन्ने के खेत में नग्न हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाने पहुंचे मृतक के परिजनों ने गांव निवासी युवक मारूफ पर अपने बेटे को घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बाकी अन्य लोगों की जानकारी नहीं है कि कितने लोगों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। उनके बेटे के पैसों का मारूफ के साथ लेनदेन था। अब मृतक के परिजनों ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।

ज्ञात हो कि भैसानी निवासी नाजिम 23 दिसंबर 2022 को घर से सुबह 10:00 बजे से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने थाना थानाभवन पर देकर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन अब 3 दिन बाद नाजिम का शव गन्ने के खेत में मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है और परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।