शामली। ब्लॉक कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही अधिकारियों ने संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की अपील की।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की बैठक ब्लॉक के चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सहायक विकास अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने दी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना सोलर पंप के बारे में बताते हुए कहा कि सोलर पंप के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दी जा रही है, जिसका किसान लाभ उठा सकते हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सलीम अहमद ने हेल्थ एटीएम मशीन, कोरोना व बुखार से संबंधित जानकारी दी। जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वह कोई भी जांच करा सकते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से गांव में सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। ग्राम प्रधानों ने बैठक में पेंशन न आने की शिकायत की।
एडीओ समाज कल्याण मुकेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक में 1578 पेंशन केवाईसी व आधार कार्ड न मिलने के कारण बंद पड़ीं हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से केवाईसी व आधार कार्ड दिलवाकर पेंशन चालू कराने में मदद करने की अपील की। विद्युत निगम के अधिकारियों ने भी समस्याएं सुनीं। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि दर्जनों स्कूलों में शौचालयों की स्थिति सही नहीं है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कायाकल्प योजना के तहत कार्य कराने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य से विकास कार्य हेतु प्रस्ताव मांगे। जिस पर करीब 150 विकास कार्यों के प्रस्ताव सदस्यों ने पेश किए, जिन्हें पारित किया गया। बैठक में सभी विभागों से अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख व संचालन बीडीओ प्रवीण कुमार ने किया।