शामली, कैराना। प्रशासन की ओर से कैराना तहसील क्षेत्र का नया मानचित्र बनवाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है। राजस्व टीम एक माह तक ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रत्येक गांव में सर्वेक्षण करेगी। एक माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनपद में कैराना तहसील सबसे पुरानी है, जिसके अंतर्गत 101 गांव आते हैं। स्वामित्व योजना के तहत अब नए सिरे से तहसील क्षेत्र के मानचित्र बनाने की तैयारी चल रही है। मानचित्र बनाने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई है। एसडीएम की देखरेख में कार्य संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक गांव में राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में हल्कों के लेखपाल मानचित्र तैयार कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इसमें ड्रोन कैमरा एक्सपर्ट साथ में मौजूद रहेगा। ड्रोन के माध्यम से ही मानचित्र बनाने हेतु सर्वे होगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए एक माह का लक्ष्य रखा गया है। एसडीएम ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही मानचित्र बनाने का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में कुछ आबादी ऐसी है, जहां दशकों से परिवार मकानों में रहते हैं, लेकिन उनके पास बैनामा नहीं होते हैं। जब मानचित्र बनाया जाता है तो उसमें मकानों के साथ ही भूमि का तमाम ब्यौरा शामिल किया जाता है। कहा जा रहा है कि तहसील क्षेत्र का नया मानचित्र बनने के बाद मकान मालिकों को लाभ मिलेगा और उन्हें घरौनी उपलब्ध हो सकेंगी। जो स्वामित्व जताने के लिए यह अहम होती है।
तहसील क्षेत्र के नए मानचित्र बनाने की योजना है। जिसके लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी। जल्द ही ड्रोन से सर्वे शुरू कराया जाएगा।