शामली, कांधला। कस्बे में आवारा कुत्तों और बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आवारा कुत्तों के झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिसके चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ बंदरों के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया। परिजनों ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। कस्बे के लोगों ने डीएम जसजीत कौर को शिकायत करते हुए आवारा बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

कस्बे के जन्नत कॉलोनी निवासी शमीम ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। शुक्रवार की दोपहर को शमीम ई-रिक्शा खड़ी कर कस्बे के मयूर तिराहे पर आ रहा था तो इसी समय शमीम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ बंदरों के झुंड ने कस्बे के मोहल्ला इदरीश बैग विहार कॉलोनी निवासी राजू पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरतलब है कि कस्बे के लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते कस्बे के लोगों में रोष बना हुआ है। कस्बे के लोगों ने डीएम जसजीत कौर को शिकायत करते हुए आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़वाए जाने की मांग की है, ताकि उन्हें इनके आतंक से राहत मिल सकें।