शामली। शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में इलेक्ट्रिक पैनल सिग्नल सिस्टम (विद्युत संकेतक बोर्ड) भवन का निर्माण शुरू हो गया है। अगले छह माह में इसके तैयार होने पर कंट्रोल रूम नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा।

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम स्थापित करने का कार्य चल रहा है। टपरी, रामपुर मनिहारन, थानाभवन, खेकड़ा, कासिमपुर खेड़ी स्टेशन पर यह कार्य पूरा चुका है। मौजूदा समय में बड़ौत, कांधला और शामली रेलवे स्टेशन पर मैकेनिकल सिस्टम काम कर रहा है।मैकेनिकल सिस्टम के तहत ट्रेनों के संचालन कंट्रोल रूम, रिले रूम, सिग्नल कक्ष से होता है। अब दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर मैकेनिकल सिस्टम खत्म करके इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम किया जाना है। इसके लिए शामली रेलवे स्टेशन परिसर में वेटिंग रूम के बराबर खाली में नए भवन के निर्माण के लिए नींव खोदाई शुरू कर दी गई है।

उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अगले छह माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा। नया भवन तैयार होने के बाद ब्लॉक लेकर कंट्रोल रूम नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।