शामली। कांधला स्थित एक कॉलेज में प्री बोर्ड परीक्षा के लिए जा रहे 12वीं के छात्र पर आधा दर्जन से भी अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र के परिजनों व पुलिस की मदद से उपचार के लिए शामली के हायर सेंटर में भर्ती कराया। घायल छात्र के परिजनों का आरोप 6 दिन पूर्व भी आरोपी दबंग लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करते परिवार के लोगों घायल कर दिया था।
थाना क्षेत्र के गांव डुढ़ार निवासी 16 वर्षीय छात्र राहुल कांधला के कैराना बायपास मार्ग स्थित श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है। सोमवार को छात्र कॉलेज में प्री बोर्ड की परीक्षा देने के लिए अपने घर से कस्बे की ओर आ रहा था। गांव की सीमा से कस्बे की ओर आते समय घात लगाए बैठे आधा दर्जन से भी अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से छात्र पर हमला करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। आरोपी हमलावर ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख कर मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस कर्मियों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा तथा घटना की सूचना घायल छात्र के परिजनों को देखकर मौके पर बुला लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के द्वारा घायल छात्र की चिंताजनक हालत को देखते हुए उपचार के लिए हायर सेंटर शामली के लिए रेफर कर दिया। घर छात्र के पिता पूरन ने घटना के संबंध में अज्ञात 8 लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।