शामली। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को आशियाना देने के लिए नई सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत शामली के लिए 372 आवास स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश में सबसे कम आवास गाजियाबाद में चार, गौतमबुद्घनगर में नौ व हापुड़ को मात्र 18 आवास दिए गए हैं। जिले के शामली ब्लॉक में सबसे कम तो ऊन ब्लॉक में सबसे अधिक आवास स्वीकृत किए गए है। जिले में अनुसूचित जाति के 65 लाभार्थियों को आवास दिए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब आवास के लिए काफी समय से अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे थे। केंद्र सरकार ने सर्वे कराया और जिला स्तर पर भी कमेटी का गठन किया गया। सर्वे के बाद अधिकारियों ने 372 लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी थी। जिसके बाद केंद्र सरकार से गरीबों को आवास देने के लिए मांग की गई थी। सरकार ने गरीबों को छत देने के लिए आवास स्वीकृत किए हैं और शामली जनपद को 372 आवास उपलब्ध करा दिए गए है। प्रति लाभार्थी 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। योजना के पात्रों को आवास निर्माण की राशि के साथ-साथ निर्माण कार्य में लाभार्थी द्वारा किए गए श्रम का भी पैसा मिलेगा। आवास तीन माह में बनकर तैयार होगा। इससे गरीबों पर मजदूरी का भार भी नहीं पड़ेगा।

– शामली ब्लॉक में मिले आवास
ब्लाक आवास एससी/एसटी अन्य
शामली 7 2 5
कांधला 28 3 25
कैराना 38 2 36
थानाभवन 113 13 100
ऊन 186 45 141