शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मार्ग पर ट्रक के पहिये से कुचलकर कक्षा 11 के छात्र की मौत हो गई। छात्र बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रहा था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आकर एक अन्य बाइक सवार युवक भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पीछा कर मौके से भाग रहे ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मूल रूप से गांव बलवा निवासी सोहन सिंह शहर के मोहल्ला दयानंद नगर में परिवार सहित रहते हैं। सोहन सिंह शहर के एक बैंक की शाखा में कैशियर है। उनका पुत्र लक्की चौहान (17) करनाल रोड स्थित बीएसएम स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ता था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे लक्की बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रहा था। रास्ते में बुढ़ाना मार्ग पर बलभद्र मंदिर के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचला गया।

इसी दौरान एक अन्य बाइक सवार युवक मोहन निवासी गांव अंबेहटा हसनपुर भी ट्रक की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने लक्की को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। छात्र की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के बाबा मोहकम सिंह की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर लगने के दौरान पहले छात्र का सिर ट्रक से टकराया और फिर वह सड़क पर गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचला गया। लोगों का कहना था कि छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट लगा होता तो उसकी जान बच सकती थी।

छात्र लक्की की हादसे में मौत की सूचना मिलते ही बीएसएम स्कूल में शोक छा गया। स्कूल में शोक सभा हुई और इसके बाद छुट्टी कर दी गई। स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने छात्र की हादसे में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया। छात्र इकलौता पुत्र था। उससे छोटी एक बहन है, जो कक्षा नौ में किसी अन्य स्कूल में पढ़ती है।