गढ़ीपुख्ता। क्षेत्र के गांव मालैंडी में बिजलीघर पर किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान बिजलीघर पर तालाबंदी कर कर्मचारियों को बाहर कर दिया। बाद में अवर अभियंता के समझाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना समाप्त हुआ।
धरने पर वक्ताओं ने कहा कि 10 हजार से कम के बकाया पर किसानों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बिजली के बिल भी काफी अधिक आ रहे हैं। जिससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजलीघर पर तैनात लाइनमैनों का तबादला करने, 10 हजार के कम के बकाया पर कनेक्शन न काटे जाएं। मीटर रीडरों को भी बदला जाए। इस दौरान भाकियू के देवराज पहलवान गुडडू बनत, शामली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तोमर, जिला सचिव उपेंद्र गोहरनी, ग्राम अध्यक्ष विकास मालेंडी, राजेंद्र सिंह आदेश चौधरी, विजय पाल सिंह, शौकिंद्र बाबा आदि मौजूद रहे।