शामली में रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता किया। इस दौरान उन्होंने किसान संदेश अभियान पर जोर देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के नाम किसानों के द्वारा पत्र लिखने के कार्यक्रम में करीब 13000 पत्र शामली से भेजे जा चुके हैं। दो से तीन हजार पत्र आने वाले एक-दो दिन में लिखकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजे जाएंगे। वहीं, उन्होंने गन्ने का मूल्य करीब ₹450 प्रति कुंतल के हिसाब से दिलाने की मांग की।

बता दें कि जनवरी के महीने में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के द्वारा किसान संदेश अभियान चलाया गया था, जिसमें उन्होंने किसानों के नाम से पत्र भरवाकर मुख्यमंत्री के नाम भेजे थे। अभी तक राष्ट्रीय लोकदल के माध्यम से करीब 13000 पत्र मुख्यमंत्री को भेजे जा चुके हैं, जिसमें गन्ने का बकाया भुगतान दिलाने व गन्ने का मूल्य निर्धारित करने, बेसहारा घूम रहे जानवरों की व्यवस्था करने के लिए मांग शामिल है। तिरस पाल सिंह को इस अभियान के तहत सहारनपुर मंडल प्रभारी बनाया गया है, जिनके नेतृत्व में यह अभियान जोरो से आगे बढ़ रहा है।

राष्ट्रीय लोक दल के विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि अभी तक करीब 13000 पत्र किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखकर भेजे जा चुके हैं। 31 जनवरी तक करीब 2 से 3 हजार पत्र और लिखवाकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि हम लोग जल्दी आवारा घूम रहे पशुओं की व्यवस्था करने, गन्ने का मूल्य निर्धारित करने और बकाया भुगतान कराने की मामले में 31 जनवरी को एक ज्ञापन जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे। अगर 5 तारीख तक कोई समाधान नहीं हुआ तो 7 तारीख को एक दिवसीय धरना भी दिया जाएगा।