थानाभवन। थानाभवन-ऊन मार्ग पर रविवार सुबह रजवाहे के पास रेत से भरे ट्रक का अचानक अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहे मोपेड सवार पर चढ़ गया। टक्कर के समय मोपेड सवार बहन उछलकर सड़क किनारे गिर गई जबकि मोपेड चालक भाई की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी से ट्रक को हटाकर शव बाहर निकाला गया।

निकटवर्ती क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा निवासी मुकेश पुत्र राजेंद्र निवासी 17 वर्ष अपनी बहन शालू 19 वर्ष के साथ ऊन में अपनी बहन के यह मोपेड पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही मोपेड सवार थानाभवन ऊन मार्ग पर गांव मंटी हसनपुर के पास पहुंचे तो रजवाड़े के पास सामने से आ रहे रेत से लदे ट्रक का अचानक आगे का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक मोपेड के ऊपर चढ़ गया। टक्कर के समय मोपेड पर पीछे बैठी बहन उछलकर सड़क किनारे जा गिरी जबकि मोपेड चला रहे मुकेश पर ट्रक चढ़ गया और पलट गया जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन शालू को हल्की चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर मौके से ट्रक को हटवाया तथा शव को ट्रक के नीचे से निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, ट्रक चालक मौके से ट्रक से कूदकर फरार हो गया था। समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।