शामली, झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते डीसीएम ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला मजदूर की पैर की हड्डी टूट गई। उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
टपराना निवासी सलीम (45) पुत्र सलमुद्दीन जमालपुर में किसान रजिस्टार सिंह के यहां काम करता था। रविवार सुबह वह स्कूटी पर जमालपुर निवासी मालती पत्नी सोमपाल को लेकर खेत पर जा रहा था। आईटीआई कॉलेज के सामने वह हाईवे पर गलत दिशा में चलने लगा। तभी सामने से आ रहे डीसीएम चालक को कोहरे में स्कूटी नहीं दिखी। उसने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद डीसीएम चालक काफी दूर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया। हादसे में सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मालती घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। घायल मालती को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में सलीम की पत्नी खुर्शीदा ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलीम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।