कैराना (शामली)। जनपद मेरठ के थाना सरधना में वर्ष 2005 में जानलेवा हमले के मुकदमे में नगर के पुराना बाजार निवासी शकील फरार चल रहा है, जबकि उसका भाई शाहिद मेरठ में नकली नोट सप्लाई करने में वांछित है तथा उसके ऊपर मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। वहीं जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी शकील के घर पर सरधना पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।
रविवार को जनपद मेरठ के थाना सरधना के एसआई करमलाल अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। इसके बाद सरधना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नगर के पुराना बाजार निकट जामा मस्जिद निवासी असगर के पुत्र शकील के घर पर धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया। एसआई करमलाल ने बताया कि उनके थाने पर 2005 में दर्ज जानलेवा हमले के मुकदमे में शकील फरार चल रहा है। अदालत से आदेश पर शकील के आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपी के अदालत में हाजिर नहीं होने पर जल्द ही अदालत से आदेश प्राप्त करके आरोपी के घर की कुर्की की जाएगी।
कैराना। जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे पुराना बाजार निवासी शकील का भाई शाहिद नकली नोटों की तस्करी में वांछित है तथा एसएसपी मेरठ ने शाहिद की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। एक सप्ताह पहले मेरठ के थाना दिल्ली गेट पुलिस ने शाहिद के साले आफताब निवासी लिसाढ़ी गेट मेरठ से 2-2 हजार के नकली नोट पकड़े थे। आफताब ने पूछताछ के दौरान बताया था कि नकली नोट उसे कैराना निवासी उसके जीजा शाहिद ने दिए थे। जिसके बाद से मेरठ पुलिस शाहिद की तलाश कर रही है और शाहिद की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा गया है।