शामली। जिले के सभी 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1327 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 116 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

शासन के निर्देश पर रविवार को सभी 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया। आरोग्य मेले में मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, नजला, जुकाम व खांसी के मरीज सबसे ज्यादा रहे।

सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जिले के सभी पीएचसी पर आयोजित हुआ। मेले में 25 चिकित्सकों और 99 पैरा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में 427 पुरुष मरीज, 701 महिलाएं और 199 बच्चों की जांच कर दवा दी गई। सबसे अधिक 65-65 मरीज बाबरी व चौसाना पीएचसी पर आए और सबसे कम 42 मरीज फुगाना पीएचसी पर आए। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 116 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।