शामली. शामली के मोहल्ला नई बस्ती के लोगों ने मोहल्ले में जलभराव होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जलभराव से मच्छर पैदा होते हैं। जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने नगरपालिका के खिलाफ डीएम शामली को शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मोहल्ला नई बस्ती के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पानी की निकासी ना होने के कारण और टूटी हुई नाली होने पर खाली प्लाटों में जलभराव हो गया है। पानी की निकासी ना होने से खाली पड़े प्लाट तालाब में तब्दील हो गए हैं। जिनमें जहरीले मच्छर पैदा हो रहे हैं। जहरीले मच्छरों से मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो गया है। रात और दिन जहरीले मच्छर लोगों को काट रहे हैं जिनसे मोहल्ले के लोग बीमार भी हो रहे हैं।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पानी में जहरीले मच्छर से मोहल्ले में भारी बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है। मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान मोहल्ले के लोग पानी से होकर गुजरते हैं और स्कूल में आने जाने वाले छात्र-छात्राएं भी पानी से होकर गुजर रहे हैं। बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को शिकायत कर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर समस्या के निस्तारण की मांग की।