शामली। नगर के रेलवे लाइन पार स्थित वार्ड-11 के लोग पानी व गंदगी समेत अन्य समस्याओं की शिकायत करने कलक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई के नगर संगठन मंत्री आकाश गोयल ने बताया कि वार्ड-11 में तेज सिंह कॉलोनी शामली में पानी की भारी समस्या बनी हुई है। जिन घरों में मोटर नहीं है, वह पानी के लिए तरसते हैं। कई बार पूरा दिन ही पानी नहीं आता है। टंकी का निर्माण हुआ है तब से पानी की किल्लत बनी हुई है। पहले तीसरी मंजिल तक बिना मोटर से पानी आता था। आरोप लगाया कि पेयजल पाइप लाइन में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है। जल निगम के अधिकारी इस मामले में ठीक से जवाब नहीं देते। इसके कारण वार्ड के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पीर वाली गली सड़क से काफी नीची है जिस कारण से नाली का गंदा पानी भर जाता है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

लोगों ने गली का निर्माण कराने, बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने, रजबहे की सफाई कराने की मांग की है। इस मौके पर जितेंद्र मुखिया, संजय गोयल (बोबी), अंकित पुंडीर, आशीष बालियान, ओमप्रकाश गिरी, पीयूष गोयल, सतीश कुमार, उपेंद्र सिंह, नरेश, मोनू, जितेंद्र राठी, पवन, सुशील, विपिन आदि मौजूद रहे।