शामली। डीएम जसजीत कौर के जिले में शु्क्रवार को तीन साल पूरे होने पर पुलिस प्रशासनिक अफसरों, समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, वकील एवं मीडिया बंधुओं ने फूलों की गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। खास बात यह है कि जिले में बतौर महिला डीएम जसजीत कौर का अभी तक का कार्यकाल बेहद प्रशंसनीय रहा। जिले की चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है।

बता दें कि गत 24 फरवरी 2020 जिले डीएम के रूप में जसजीत कौर ने कार्यभार संभाला था। इस दौरान अब तक मुख्यमंत्री योगी का जिले में चार से पांच बार भ्रमण कार्यक्रम हुआ। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोरोना पीड़ितों को राहत सामग्री और भोजन, चिकित्सा, दवा उपलब्ध कराई गई। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों से निरंतर फोन पर कुशलक्षेम पूछकर उनका हौसला बढ़ाया। ऐसे में शुक्रवार को तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची और पूजा अर्चना की। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम निकिता शर्मा, प्रतीक्षा सिंह सहित उद्यामियों, व्यापारियों , वकील एवं मीडिया बंधुओं ने उन्हें तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई दी। डीएम ने भी अपने संबोधन में शामली के लिए कराए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।