शामली। राष्ट्रीय महिला गुलाबी संगठन की बैठक सोमवार को मोहल्ला लाजपतराय स्थित केंद्रीय कार्यालय पर हुई। जिसमें घरेलू गैस और बिजली के दामों में वृद्धि पर विरोध जताया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु सैनी ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। घर का बजट बिगड़ चुका है। जरूरतमंद चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। राष्ट्रीय महासचिव संगीता वर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन और नोटबंदी के समय से ही रोजगार और व्यापार खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। सरकार को भी जनता के बारे रोजगार देने के लिए सोचना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष अंजलि बंसल ने कहा कि व्यापारी वर्ग की हालत भी अच्छी नहीं है। महासचिव सुनीता शर्मा ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, बाद में सब जनता को भूल जाते हैं। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संगीता पाल, राष्ट्रीय सचिव रेखा सैनी, जिलाध्यक्ष पूजा कौशिक, सायमा खान कोमल, सीमा सैनी, सोनिया पांचाल, ऊषा गोस्वामी, सुमन अग्रवाल, सीमा जाटव, अनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।