जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया है। गेहूं खरीद के लिए जिले में इस बार 27 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं जबकि गत वर्ष 30 क्रय केन्द्र बनाए गए थे।
कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि आगामी एक अप्रैल से जिले में बनाए गए 27 क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। एडीएम संतोष कुमार सिहं ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निंबधक राजवीर सिंह, जिला प्रबंधक पीसीएफ देवेन्द्र सिंह को क्रय केन्द्रों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को गेहूं बिक्री में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस बार पीसीयू शामली पर स्टाफ कम होने के कारण तीन क्रय केन्द्रों की कटौती की गई है। बता दें कि गत वर्ष 3000
एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष करीब 1485 एमटी गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसके अलावा इस बार गेहूं के दामों में 110 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 2125 रुपये प्रति कुंतल गेहूं मूल्य घोषित किया गया है।
खाद्य विभाग के 05, पीसीएफ के 18, पीसीयू के 03 व खाद्य निगम के एक सहित 27 क्रय केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। यह जानकारी जिला विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने दी।